सरपंच-सचिव के कारनामे उजगार होता देख बौखलाया जनपद सदस्य कालू !

सरपंच-सचिव के कारनामे उजगार होता देख बौखलाया जनपद सदस्य कालू !
पत्रकारों को दे रहा सरपंच सचिव के कारनामो की सफाई…. खुद बना रहा सामुदायिक भवन, कर रहा गड़बड़ी –
झाबुआ डेस्क
पेटलावद — ग्राम पंचायत धतुरिया के ग्रामीणों द्वारा पंचायत पर 140 से अधिक बिलों के अनियमित भुगतान करने का गंभीर आरोप लगाया है और ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में सरपंच सचिव मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मीडिया के द्वारा जब पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया तो भ्रष्टाचारी सरपंच और सचिव का हितेषी जनपद सदस्य कालू सिंह चौहान निवासी कमलखेड़ा पत्रकारों को फोन लगाकर सरपंच सचिव के कारनामों की सफाई देने लगा, जबकि खुद ग्राम पंचायत को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। पंचायत में होने वाले छोटे-बड़े निर्माण कार्यों में इसकी भूमिका हमेशा रही है। वर्तमान में भी धतुरिया पंचायत में बन रहे सामुदायिक भवन का निर्माण कालू चौहान ही कर रहा है। निर्माण में भी गड़बड़ी की जा रही है। खुद के बिल लगा रहा है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि सामुदायिक भवन के नाम पर राशि का अनियमित भुगतान किया जा रहा है जबकि राशि के अनुरूप मौके पर कोई काम नहीं किया गया है। जनपद सदस्य कालू भले ही सरपंच सचिव को और खुद को दूध का धुला बता रहा है, लेकिन पंचायत की हालत बहुत बिगड़ी हुई है। मानो पूरी दाल ही काली है।