*कटारा को हटाया, राठौर होंगे प्रभारी बीएमओ -*
*कटारा को हटाया, राठौर होंगे प्रभारी बीएमओ -*
शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर पाने में नाकाम साबित हो रहा था डॉक्टर कटारा.. वरिष्ठ अधिकारियों को मौखिक जानकारी देकर कर रहा था गुमराह..
*कटारा को हटाया, राठौर होंगे प्रभारी बीएमओ –
*कर्मचारियों में खुशी की लहर
झाबुआ से कृष्णा महाजन की रिपोर्ट..
झाबुआ – सीएमएचओ द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमे बताया कि डॉ सुरेश कटारा, प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल पेटलावद स्वास्थ्य समिति की बैठक दिनांक 21-02-2025 को विकासखंड पेटलावद अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमो की सही जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, पेटलावद विकासखंड अन्तर्गत सीएम हेल्प लाईन में अधिक प्रकरण दर्ज होने, एवं समय-समय पर इनके विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर इन्हें प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर, सिविल अस्पताल पेटलावद जिला झाबुआ के दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है। वही डॉ अनिल राठौर, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काकनवानी जिला झाबुआ को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आगामी अन्य आदेश जारी होने एवं विकासखंड पेटलावद मे बीएमओ की स्थाई व्यवस्था होने तक प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर, सिविल अस्पताल पेटलावद जिला झाबुआ के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु तत्त्काल प्रभाव से आदेशित किया जाता है।
गौरतलब है कि डॉक्टर कटारा लगातार विवादों मे रहा है, जिसकी शिकायते लगातार जिला मुख्यालय पर प्राप्त होती रही है, कटारा पर रोगी कल्याण समिति में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे है। कटारा की कार्यप्रणाली से अधीनस्त कर्मचारी भी कहीं ना कहीं प्रताड़ित थे। कटारा को हटाए जाने की खबर से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
राम राम जपना पराया माल अपना की भी आदत बन गई थी और बगैर पैसे लिए तो यहां पर कोई काम संभव नहीं पूरे सिविल अस्पताल को कटॉरा ने खटारा बना दिया था
बंगालियों से महीना बन्दी – कटारा का एक खास राजदार नेत्र सहायक महीन बन्दी की जमकर उगाही करता था l नेत्र सहायक ही इस फसाद की जड़ है l इनके द्वारा सुचना के अधिकार मे या अधिकारियो के द्वारा जानकारी मांगे जाने पर नही दी जाती सब गोल माल है भाई सब गोल माल है वाली कहावत चरितार्थ हो रही l
आदरणीय कलेक्टर मैडम धन्यवाद जंगल राज से स्वास्थ्य विभाग को मुक्ति मिली