स्थाई वारंटीयो को रायपुरिया पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की
चारों वारंटीयो पर 500 सो 500 सो का इनाम रखा था
- झाबुआ से कृष्णा महाजन
पेटलावद। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पदम विलोचन शुक्ल , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे , एसडीओपी कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी जयसी राम बरडे के नेतृत्व रायपुरिया पुलिस ने 500 सो 500 सो रूपये के 4 स्थाई वारंटीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की.
*ये है आरोपी..**-
रमेश पिता मागुड़ा जाति खराड़ी उम्र 40 वर्ष, मडिया मानसिंह उर्फ पिता मागुड़ा जाती खराड़ी उम्र 37 वर्ष , मुकेश पिता मागुड़ा जाति खराड़ी उम्र 32 वर्ष, दिनेश पिता मागुड़ा जाति खराड़ी उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम कदवाली मोहनकोट जिन्हें मुखबिर की सूचना पर रामनगर बस स्टैंड से घेरा बंदी कर पकड़ा गया
*इनका रहा सरहनीय योगदान..*
एएसआई जितेंद्र सिंह एएसआई मंगलसिंह सोलंकी, हेड कांस्टेबल दिनेश ऊईके, आरक्षक गुलाब सोलंकी, आरक्षक भेरू चौहान द्वारा 500 सो 500 सो रूपये के ईनामी स्थाई वारंटीयो को गिरफ़्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेटलावद पेश किया गया