स्कूलों की छुट्टी 5 दिनों की या 10 दिनों की! शीतकालीन अवकाश बढ़ा या नहीं, जानिए क्यों हुई गफलत
स्कूलों की छुट्टी 5 दिनों की या 10 दिनों की!

मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है। कुछ स्कूलों में जहां आधिकारिक तौर पर 5 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है वहीं कुछ अन्य स्कूलों में 9 दिनों की और 10 दिनों की छुट्टी भी घोषित की गई है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अलग अलग अवधि देखकर बच्चे और अभिभावक परेशान हो रहे हैं। स्कूल प्राचार्यों, संचालकों को फोन कर वस्तुस्थिति पता कर रहे हैं। दरअसल अलग अलग कोर्सेस के स्कूलों में अलग अलग अवधि की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं जिससे विशेष रूप से पालक भ्रमित हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के स्कूलों, सीबीएसई कोर्सेस के स्कूलों और आईसीएसई कोर्सेस के स्कूलों में अलग अलग अवधि के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कहीं 5 दिनों की छुट्टी है तो कहीं 10 का शीत कालीन अवकाश है।
अलग अलग अवधि की छुट्टियों से स्टूडेंट और पेरेंट भ्रमित हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षा अधिकारी उन्हें हकीकत समझा रहे हैं।
कहां-कितने दिनों की छुट्टी