अवैध अपजीकृत चिकित्स्कों पर कार्यवाही
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिटोल मे किया निरिक्षण
- सुनील कोड़े की रिपोर्ट आज दिनांक 5/09/2025 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिटोल का दौरा किया मंगलम क्लिनिक, बेनाम क्लिनिक एवं लक्ष्मी मल्टीकेयर हॉस्पिटल का निरिक्षण किया गया निरिक्षण मे मंगलम क्लिनिक और बेनाम बिना नाम के क्लिनिक पर अवैध मेडिकल संचालित मिले और दोनों ही स्थानों पर मरीजों की लाइन लगी थी बिना क्लिनिक रजिस्ट्रेशन के इलाज क़र रहें थे दोनों डॉ आलोपेथी से इलाज क़र रहें थे और हेवी ड्रग्स बॉटल मे उपयोग क़र रहें थे जैसे ही गांव मे पता चला सभी अवैध क्लिनिक बंद क़र डॉ ग्रुप बनाकर टीम का पीछा करते रहें, गांव मे बडदवाल हॉस्पिटल और साईं डायगोनोसिस का निरिक्षण नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है पीसीपीएनडिटी एक्ट का उल्लंघ्न हो रहा इसी का उल्लंघन लक्ष्मी हॉस्पिटल मे भी हो रहा रहा कोई गायनिक नहीं है फिर भी सोनोग्राफी हो रही जो जांच टीम पर सवाल उठा रहा जिले मे कई हॉस्पिटल है जो सोनोग्राफी मशीन चला रहें पर इनके यहां गायनिक नहीं है साईं डायगोनोसिस पर एक सरकारी डॉ सोनोग्राफी क़र रहा और संचालक बदढ़वाल हॉस्पीटल मेंभी कोई नहीं है सिर्फ नाम लगे है ऐसा ही मामला लक्ष्मी मल्टीकेयर पर सामने आया लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गयी 7 दिवस मे सभी कमिया पूरी करने की हिदायत दी गयी लोगो का कहना है पिटोल मे रोज आसपास के गाँवो से 2000 मरीज इलाज के लिए आते और इन लोगो से हेवी डोज़ लगाकर शरीर खराब क़र रहें BHMS
औरBAMS की डिग्री की आड़ मे मेडिकल और अलोपेथीक से इलाज कर रहें इनका शरीर और हाई डोज के आदि बना रहें उनके शरीर को खोखला बना रहें कलेक्टर महोदया इन पर और बंगालीयों पर नकेल कसना बहुत जरुरी होगया सभी हॉस्पीटल और डॉ के यहां पलंगो के निचे किसी की लेब मे बायो वेस्ट पढ़ा बीमारियों को जनम दे रहा किसी दिन इन सबकी लापरवाही से कोई नई बीमारी मरीज नहीं ले जाये बायो वेस्ट गाड़ी आती नहीं सिर्फ कागजो पर एन ओ सी है पिटोल छेत्र चिकित्सकिय विस्फोट के लिए त्यार खडा है l लक्ष्मी मल्टीकेयर डिलेवरी का बायोवेस्ट यत्र तत्र पडा था लेब पिछले 10 सालो से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही उसका बायो वेस्ट खुले मे पढ़ा है कचरे का निष्पादन नहीं हो रहा जिससे गांव मे बीमारियों के फैलने की बहुत संभावना है बारिस के मौसम मे जीवाणु बनने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है गांव के श्री नायक जी ने बताया की यहां पर हाई डोज़ से से बीमारियों को बढ़ावा दे रहें मरीजों की बीमारिर्यो से लड़ने की छमता बिना मतलब हेवी एंटी बायोटिक से पड़ रहा टीम के द्वारा बंगलियों पर एफ आई आर और इन पर क्यों नहीं l टीम के द्वारा रायपुरिया मे अवैध क्लिनिक शील किये खोलकर खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहें गौतम विश्वास और पवन यादव l