
गुंडातत्व की सरेआम हुई कुटाई….कुलाल का लाल हुआ पिछवाड़ा !
एक समाज के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी, समाज सेवको ने रगड़-रगड़ के पेला….
हो सकती है एफआईआर…
सुनील खोड़े-उड़ता🏹 तीर
————————————-
देख रहे हो ना बिनोद कुलाल फिर कुटाई से लाल हो गया…. ये गुंडातत्व, असामाजिक तत्व ओर नशेड़ी कुलाल अपनी ओछी हरकतों के कारण आये दिन मार खा रहा है… अब इसे समाज सेवको ने रगड़-रगड़ कर पेल दिया.. क्योकि इस ओछी मानसिकता वाले मूर्ख ने एक समाज के खिलाफ़ विवादित ओर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सामने आने के बाद समाज सेवको में आक्रोश देखा गया… समाज सेवको ने कुलाल को ढूंढना शुरू किया तो पता चला ये अपने किराए के घर मे छुपा हुआ है तब समाजसेवक वही पहुच गए और इसको स-सम्मान जूते मारते हुए घर से बाहर लाये ओर कुटाई शुरू की उसके बाद दीवार के पीछे ले जाकर रगड़-रगड़ कर पेल दिया… कुलाल की कुटाई से कुलाल का पिछवाड़ा ओर गाल दोनो लाल हो गए… समाज सेवको को साधुवाद जो इस निक्कमे का भूत उतार दिया… क्योकि लातों के भूत बातों से कहा मानते है…. दोस्तो के साथ ग़द्दारी का पर्याय बन चुके कुलाल के कई ऐसे कारनामे है जो उसके पिछवाड़े को बार-बार लाल करवा सकते है… खेर हमने तो पहले भी समझाया था पर इसने अपने को हल्के में ले लिया…
उड़ता तीर की अगली खबर…. तड़ीपार कुलाल के पास अवैध तमंचा, कितना सुरक्षित शहर….?