Uncategorized

राणापुर स्वास्थ्य मे आवास आवंटन मे गड़बड़

आपत्रों को मकान किये आवंटित

राणापुर स्वाथ्य विभाग अपनी ढंपली अपना राग बजा रहा यहां पर एक बहुत गभीर मामला सामने आया यहां पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया, लोगो ने ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया की यहां बहुत जन्म प्रणाम पत्र बनाये गए जिसमे फर्जी भी शामिल है आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा धड़ले से बनाये जा रहे है, जो जांच का विषय है, यहां पर जो मकान अलॉट किये गए वह भी आपत्रों को दे दिए झाबुआ से रोजाना अपडाउन करने वाले एक्सरे टेक्निसियन द्वारा एक मकान पर कब्जा किया हुआ है इन्होने अपने रसूख का फायदा उठाते हुवे मकान पर कब्ज़ा किया हुआ है जिसका शाशन को आज तक एक रुपया नही भरा, हमेशा चर्चाओ मे रहने वाले संविदा कर्मचारी एक्सरे टेक्निसीयन एक पत्रकार को जान से मारने तक की धमकी घर जाकर दे चूका news कालपीनिक नाम की होने के बावजूद उक्त सविंदा कर्मचारी की हिम्मत और पैसे का गुरुर आष्मान चढ़ बोल रहा, 15000,17000 हजार की सेलरी वाला व्यक्ति 30 लाख की 007 और बुलेट मेंटेन कर रहा यह कहा से पैसा आ रहा जांच का विषय है ऑफिस कर्मचारीयों ने बताया की यह व्यक्ति अति महत्वकांछा का है और ड्यूटी रोस्टर मे आये दिन टांग अडाता रहता है इसके अलावा दो तीन लोगो ने अपने ओहदे से बड़े आवास पर कब्ज़ा जमाये बैठे है यह सब यह साहब तो संविदा श्रेणी के है जिन्हे शासकीय आवास वह भी डॉक्टर आवास पर कब्ज़ा किये है जबकि इन लोगो के कारण डॉक्टर बजार मे रहने को मजबूर है जबकि यह झाबुआ से आना जाना करते है जिसके प्रूफ भी है इनके ये जबसे यहां पदस्त है तबसे आजतक के एमएलसी केसो की जांच की जाये और संबधित व्यक्तियों के बयान लिए जाये की किस प्रकार ये शाशन को पलिता लगा रहे l सीएचसी पर किस प्रकार आवासो पर कब्जा जमाये बैठे है वह भी जांच का विषय है इनकी सेलरी से आवासो का पैसा नही कटना भी जांच के दायरे मे आता है कलेक्टर महोदय शाशन के राजस्व की हानि पहुंचाने वाले कर्मचारीयों पर कठोर कार्रवाही की जाये l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!