Uncategorized
अंधेरे में जिला अस्पताल मरीजों की जान आफत में..
अंधेरे में जिला अस्पताल मरीजों की जान आफत में..

अंधेरे में जिला अस्पताल मरीजों की जान आफत में..
झाबुआ। इन दिनों जिला चिकित्सालय भगवान के भरोसे संचालित हो रहा है। यहां के कर्ताधर्ता अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर सारे काम का संचालित कर रहे हैं। 10:30 बजे के लगभग जिला चिकित्सालय में लाइट फाल्ट होने के कारण पूरा अस्पताल अंधेरे में तब्दील हो गया है जहां पर मरीज अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं उल्लेखनीय की ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट होने के कारण जल गया है जिस वजह से लाइट बंद हो चुकी है अब ऐसी स्थिति में मरीजों की जान आफत में आई है पूरी रात यदि लाइट नहीं आई तो हजारों रुपए का डीजल फूंका जा सकता है। हालत गंभीर बने हुए हैं वही स्टीवर्ट अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं। और तों और मेटनेटी में तो लाईट ही नहीं है।