Uncategorized

15 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल…इधर विभाग ने काट दी बिजली, ग्रामीण पानी के लिए कर रहे जदोजहद….!!

15 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल...इधर विभाग ने काट दी बिजली, ग्रामीण पानी के लिए कर रहे जदोजहद....!!

15 लाख रुपये का बकाया बिजली बिल…इधर विभाग ने काट दी बिजली, ग्रामीण पानी के लिए कर रहे जदोजहद….!!


———————————-
पेटलावद। ग्राम पंचायत घुघरी में इन दोनों जल संकट गहराने लगा है। यहां ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज हो चुके हैं। लेकिन इस और जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में घुघरी में करीब 55 लाख रुपए व भाबरपाड़ा में 50 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण भी करवाया गया है, किंतु ग्रामीण आज भी पानी से वंचित है। ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है। वही ग्राम पंचायत पर करीब 15 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। जिस वजह से बिजली विभाग ने पंचायत को मिलने वाली बिजली भी काट दी है। जिससे पिछले करीब 4 दिनों से ग्राम पंचायत घुघरी के गोटियापाड़ा, भाभरापाड़ा, जुलवानिया,कुंडाल में पानी का सप्लाई भी पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा है।

ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही है। लेकिन जिम्मेदार इस और लापरवाह नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए भी पंचायत ने पानी को लेकर कोई व्यवस्थाएं नहीं की। जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं ग्रामीण विजयसिंह राठौर के अनुसार गांव में पूर्व में जीपी कंटेस्टेंट कंपनी द्वारा 55 लाख रुपये की लागत से शासकीय पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। निर्माण गुणवत्ताहीन होने के चलते आए दिन पाइप लाइन लीकेज हो जाती है। और ग्रामीणों तक ठीक ढंग से पानी नहीं पहुंच पाता है वर्तमान में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। गर्मी की शुरुआत में ही ग्राम घुघरी में जल संकट दिखाई पड़ने लगा है।

जिम्मेदार बोले
बिजली विभाग के जेई राजाराम सोलंकी का कहना है कि पंचायत पर 15 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। जिसको लेकर हमारे द्वारा कई बार पंचायत को नोटिस भी दिए गए, किंतु अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया है। जिस वजह से पंचायत की बिजली काटी गई है।

मामले में सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन मालिवाड़ ने बताया कि हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवा दिया गया है। बिजली बिल बकाया है। जिसको लेकर हमने अधिकारियों को जानकारी दी है बिजली बिल का भुगतान आगे से ही होता है।
पेटलावद जनपद सीईओ राजेश दीक्षित ने बताया मैं अभी मीटिंग में हूं मामला दिखवाता हु।
फोटो।1. ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
2. गांव में निर्माण टंकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!