षड्यंत्रकारी खुद अपने बुने हुए जाल में फंसा-
षड्यंत्रकारी खुद अपने बुने हुए जाल में फंसा-

षड्यंत्रकारी खुद अपने बुने हुए जाल में फंसा-
डॉक्टर सुरेश कटारा के खिलाफ जयस ने दिया ज्ञापन आंदोलन की तैयारी..
झाबुआ से कृष्णा महाजन की रिपोर्ट…
झाबुआ। जी हां हम बात कर रहे हैं डॉक्टर सुरेश कटारा पूर्व बीएमओ पेटलावद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जयस संगठन ने एसडीएम कार्यालय में जयस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और दिया ज्ञापन एवं ज्ञापन में डॉक्टर सुरेश कटारा द्वारा कई अनियमित एवं आय से अधिक संपत्तियां, खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर होते हुए परिवार के सदस्यों को आर्थिक लाभ नियम विरुद्ध कार्य करना एवं भारी भ्रष्टाचार,कीटनाशक मरीज से अत्यधिक राशि वसूलना एवं मध्य प्रदेश शासन के नियम विरुद्ध निजी आवास पर क्लीनिक चलाना, सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी एफआईआर षड्यंत्र रचना, पेटलावद एसडीएम और कलेक्टर की छवि धूमिल करना जैसे आरोप लगाए हैं एवं कानूनी कार्रवाई करने के लिए जोर दिया है..
ज्ञापन देने के लिए पेटलावद जयस ब्लॉक जिला प्रभारी प्रकाश डामोर अध्यक्ष राजू वसुनिया, भारत भाई डामोर, विकास मुनिया, राहुल मुनिया जय माल,वसुनिया मुकेश गरवाल अन्य कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया एवं उक्त कार्यकर्ता वहां पर उपस्थित रहे …