Uncategorized

*कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान ने किया श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक*

*कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान ने किया श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक*

*कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान ने किया श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक*

*महाशिवरात्रि पर श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर सेकड़ो श्रद्धालुओं ने माही में लगाई आस्था की डुबकी*

*केबिनेट मंत्री के आदेश अनुसार जलसंसाधन विभाग ने श्रृंगेश्वर धाम के घाट निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार कर स्वीकृती हेतु शासन को भेजा*

*झकनावदा (राजेश काॅसवा)की रिपोर्ट:-झाबुआ जिले के अति प्राचीन धाम एवं माही नदी एवं मधुकन्या नदी के समागम स्थल पर बसे श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर महाशिवरात्रि को सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने माही नदी में डुबकी लगाई।वही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर झाबुआ कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल एवं पेटलावद एसडीएम सुश्री तनु श्री मीणा अपने प्रशासनिक अमले के साथ श्रृंगेश्वर महादेव धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने श्रृंगेश्वर महादेव का अभिषेक करवाया साथ ही महाआरती उतारी।

*माही तट पर प्राचीन प्राचीन शिवलिंग के किए दर्शन*

कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल व पेटलावद एसडीएम तनु श्री मीणा व पेटलावद तहसीलदार निगवाल ने माही नदी व मधुकन्या के समागम स्थल पर विराजमान प्राचीन शिवलिंग के भी दर्शन वंदन कर माही नदी घाट का निरीक्षण कीया। इस दौरान माही नदी तट का पानी गहरा होने से जिला प्रशासन द्वारा गोताखोर की विशेष व्यवस्था मुहाया कराई गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजेन्द्रसिंह कटारे (राजस्व) अधिकारी झकनावदा एवं रायपुरिया थाना प्रभारी जयराम बर्डे व झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी के नेतृत्व में पूरे पुलिस स्टाफ एवं कोटवारो की बड़ी संख्या में दलबल के साथ मौजूद रहे और सुबह प्रातः 6:00 बजे से लगाकर शाम तक प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाएं रही।

*घाट निर्माण हेतु जल संसाधन विभाग ने किया 6 करोड़ 3 लाख 60 हजार का प्रस्ताव तैयार कर भेजा*

गौरतलब है कि काशीगिरी महाराज की तपोभूमि श्रृंगेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ आते हैं धार्मिक पर्यटन की संभावना को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री म.प्र.शासन सुश्री निर्मला भूरिया ने इस स्थल को सँवारने के लिए प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा था जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने 6 करोड़ 3 लाख 60 हज़ार रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।किनारे पर घाट को इस तरह से बनाया जाएगा कि माही के बैकवाटर में भी यह पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगा, किनारे की मिट्टी के कटाव को भी रोकेगा।जल संसाधन विभाग ने प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!