कौन बाट रहा प्रेस नोट क्या है इसके पीछे की कहानी
कौन बाट रहा प्रेस नोट क्या है इसके पीछे की कहानी
आज पेटलावद छेत्र मे एक प्रेस नोट दिनभर चर्चा का विषय रहा प्रेसनोट मिला वह भी बिना हस्ताक्षर का द्वितीय श्रेणी अधिकारी वह भी प्रभारी द्वारा अपने कर्मचारी को बदनाम करने की नियत से बनाया गया जबकि उक्त कर्मचारी द्वारा पूर्व मे दो आवेदन दिए जा चुके है विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है की उक्त अधिकारी अपनी कार्यशेली एवं अनियमितता के कार्य के लिए प्रख्यात है इनकी कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है उक्त अधि द्वारा रोगी कल्याण समिति के खजाने को खाली कर दिया है जिसकी अनेको बार शिकायत होने के बाद भी जांच नहीं होना प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है l ज़ब इस प्रेस नोट के के बारे मे पता करने पर लेखपाल पेटलावद से पूछा तो उन्होंने बताया की मुझे अन्य आदेश तक कार्य करने हेतु cmho द्वारा आदेशित किया गया चर्चा मे लेखपाल द्वारा बताया गया की वरिष् मे कार्य कर रहा हु मेरे द्वारा ईमानदारी पूर्वक कार्य किया जा रहा है मेरा कार्य मेरी id बताएगी आज तक मेरे पास किसी भी शाखा की भुगतान नोटशिट पेंडिंग नहीं है l अब चर्चा गली गली चौराहे चौराहे पर है की उक्त प्रभारी द्वितीय अधिकारी किसके बलबूते सबकी शिकायत कर रहे किसी को भी नहीं छोड़ा इन्होने पूर्व लेखपाल श्रीमती नमिता करवते को इन्होने शिकायत करके और डीओ लेटर लिखकर हटवाया था इन्होने पूर्व bpm हार्ड वर्कर पृथ्वीपाल चुण्डावत को शिकायत से कल्याणपुरा अटैच करवाया, इन्होने ही मंत्री महोदय को sdm महोदया की शिकायत की अगर इनके सारंगी के कार्यकाल की जांच की जाये और जनवरी 2024 से जनवरी 25 तक जांच की जाये तो दुध का दुध पानी का पानी हो जायेगा इन्होने एक टीबी कर्मचारी को इसलिए पेटलावाद से सारंगी अटैच किया हुआ है क्योंकि उन्होंने रिपोर्ट करने से इंकार कर दिया आज उनकी सेलरी रोकी गयी इसी प्रकार ये सिविल हॉस्पिटल पेटलावाद मे पदस्थ डॉ डाबी के भी पीछे पड़े हुवे है वे ड्यूटी पर रहने के बावजूद उनकी सेलरी नहीं निकाली और हस्ताक्षर पंजी मे उनके नाम को काटा जाता है l जबसे ये द्वितीय श्रेणी अधिकारी की कार्य शैली हमेशा विवादों मे रही ये वही अधिकारी है जो हॉस्पिटल मे पोइजान के केस भर्ती कर पैसे लिए जाते है कर्मचारी त्रस है l