Uncategorized

दबाव और टिकडम का खेल खेल रहे हटाए गए बीएमओ

निष्पक्ष कार्यवाही पर होंगे कई चेहरे बेनक़ाब

एक कहावत आजकल पैटलावद स्वास्थ्य विभाग पर सही बैठ रही है,,सौ सुनार की एक लुहार की,, आये दिन समाचार पत्रों मे अपने कार्यों के लिए हमेशा सुर्खियों मे बने रहना यहां की आदत मे है हटाए गए बीएमओ पेटलावाद आज कुछ डाक्टरर्स को लेकर कलेक्टर झाबुआ द्वारा समीक्षा बैठक मे अभद्रता को लेकर ज्ञापन देने सीएमएचओ को देने गए लेकिन सीएमएचओ द्वारा सभी को समझाइस दी गयी यह कार्य ठीक नही है , पर सूत्रों से पता चला है की 21/02/2025 की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर महोदय द्वारा आपा नही खोया बल्कि बीएमओ द्वारा कलेक्टर महोदय से कहा स्लाइड नही दिखती क्या, ऐसे शब्दो से कलेक्टर महोदय को बोला गया वही पर बिच बैठक मे अपनी अधीनस्थ ब्लॉक मैनेजर को बी एम ओ द्वारा बतमीजी से पुकारने पर कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक से बहार किया गया सूत्रों से ज्ञात हुआ है की उक्त अधिकारी किसी भी जिला अधिकारी को कुछ नही समझते  थे किसी भी मीटिंग मे पूरा टाइम नही बैठना और बैठक बिच मे उठकर चले जाना आम बात थी प्रोटोकॉल का उलंघन करना इनके लिए आम बात है पत्र क्रमांक 1300 दिनांक 17/02/25 को कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर स्पस्टीकरण माँगा गया जिसमे लिखा गया की आपके द्वारा रोगी कल्याण समिति पेटलावाद, सारंगी की जानकारी नही दी जा रही इसके लिए sdm पेटलावाद को जांच अधिकारी बनाया गया किन्तु जानकारी आजतक नही दी गयी, अंदरूनी सूत्रों से पता चला की रोगी कल्याण समिति के खाते से लाखो की हेरा फेरी की गयी है जिसे एक नेत्र सहायक बाबू बन चला रहा है l आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम है उसका भी जवाब नही पेस किया कुल 10 से 12 आरोप है जिसके कारण इन्हे फटकार लगी है सूत्र बताते किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नही हुआ ना अपमानित किया, होम वर्क पूरा करके आने का कहा गया, आज इनके साठ ज्ञापन देने मे 12,13 से ज्यादा लोग नही थे जिले मे 150 से अधिक डाक्टरर्स कार्यरत है एक भी सीनियर डाक्टरर्स का साथ नही होना पेटलावाद से, जिला चिकित्सालय से एकमात्र डॉ चोपडा अध्यक्ष बस ,chc थांदला chc राणापुर मेघनगर से यहां से कोई दिखाई नही दिया हस्ताक्षर करने वालो मे सबसे आगे झकानावदा डॉ वास्केल और वहा के कम्प्यूटर आपरेटर भार्गव एक गार्डकमल , मोरडुडिया से डॉ भाबर, कंजवानी डॉ गोविन्द परिहार, रायपुरिया से डॉ प्रताप भूरिया, पेटलावाद से डॉ बघेल आदि उपस्थित थे l इस सबके पीछे की कहानी है अपने विरुद्ध चल रही जांच को भटकना उसे रोकना श्रीमान जांच का दायरा बड़ा कर phc झकानावदा, phc बेकलदा, phc करडावाद, बढ़ा दी जाये और निष्पक्ष कमेटी बना कर जांच करवा दीजिये l सब सामने आजायेगा किसी के पास कोई दस्तावेज नही है l अभी तक की कार्रवाही से जनता और स्वास्थ्य कर्मचारी बहुत ख़ुश है l आगे भी ऐसी कार्रवाही चलती रहना चाहिए ताकि हर कर्मचारी पर प्रशासन का डर बना रहे l कार्रवाही के लिए कलेक्टर और सी एम एच ओ को साधुवाद l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!